शारजाह, 29 अगस्त पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।
पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे ।
दूसरी ओर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम इस प्रारूप में अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी । पिछले साल विश्व कप के बाद से उसने इस प्रारूप में 13 में ये दो ही मैच जीते हैं ।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद है कि बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण अफगानिस्तान की तरह खतरनाक नहीं होगा ।
उन्होंने पहले मैच में मिली हार के बाद कहा ,‘‘ अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है । हमें पता है कि मुस्ताफिजूर रहमान अच्छा गेंदबाज है और शाकिब भी । लेकिन उनके अलावा बांग्लादेश के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है । अफगानिस्तान की तुलना में बांग्लादेश की चुनौती आसान है ।’’
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी