खेल जगत ने अपने मार्गदर्शक बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर शोक जताया
जियो

नयी दिल्ली, 25 मई भारतीय खेल जगत ने महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ऐसा दुर्लभ आदर्श बताया जिनकी उपलब्धियां कई पीढियों तक खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करती रहेंगी ।

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर का सोमवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

उनके निधन पर हॉकी ही नहीं क्रिकेट जगह और राजनीतिज्ञों ने भी शोक जताया है ।

ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले इकलौते भारतीय अभिनव बिंद्रा ने कहा ,‘‘ भारत के सबसे महान ओलंपियनों में से एक बलबीर सिंह सीनियर के निधन से दुखी हूं । उनके जैसे खिलाड़ी और आदर्श दुर्लभ होते हैं । वह आने वाली पीढी के खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत रहेंगे ।’’

पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा और सरदार सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

रासकिन्हा ने ट्वीट किया ,‘‘ तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर के निधन से दुखी हूं । वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे और मानसिक रूप से काफी सजग थे । वह प्रेरणास्रोत थे ।’’

सरदार ने कहा ,‘‘ हॉकी के लिये यह बहुत दुखद दिन है ।वह मेरे लिये और दुनिया भर के कई हॉकी खिलाड़ियों के लिये आदर्श थे । उनसे जब भी मिलता था, तब वह देश के लिये पदक जीतने के लिये प्रेरित करते थे ।’’

पूर्व हॉकी कप्तान और चार बार के ओलंपियन धनराज पिल्लै ने कहा ,‘‘बलबीर सर के जाने से हुए दुख को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता । उन्होंने अपनी सादगी से सभी के दिलों को छुआ । उनके परिवार के प्रति संवेदनायें ।’’

पूर्व हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने उन्हें हॉकी का भीष्म पितामह कहते हुए लिख ,‘‘ उनकी खेल भावना और उपलब्धियों ने भारतीय खेलों के इतिहास के कई सुनहरे पन्ने लिखे । भारतीय हॉकी के लिये उनके योगदान का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते ।’’

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा ,‘‘ बलबीर सर के निधन से दुखी हूं । हॉकी में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता । वह हम सभी के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे ।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा ,‘‘ महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन से दुखी हूं ।उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें ।’’

वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा ,‘‘भारतीय हॉकी के युगपुरूष बलबीर सिंह सीनियर का निधन । उनकी उपलब्धियां आपको हैरान कर देती हैं । तीन ओलंपिक स्वर्ण और ओलंपिक फाइनल में पांच गोल । विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर । भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)