Vinesh Phogat Medal Case Updates: CSA का बड़ा फैसला, विनेश फोगाट मामले में सुनवाई आगे बढ़ी, जानें कब तक आएगा फैसला
विनेश फोगट (Photo Credit: X Formerly As Twitter

पेरिस: खेल पंचाट (कैस) का तदर्थ प्रभाग ओलंपिक महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब एक दिन बाद रविवार को सुनायेगा. मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था. Vinesh Phogat Medal Case Updates: CAS ने दिया बड़ा अपडेट, विनेश फोगाट के मेडल मामले में आज रात ही आ जाएगा फैसला

आईओए ने एक बयान में कहा,‘‘कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिये जाने के लिये समय सीमा एक दिन बढाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है.’’ इसमें कहा गया,‘‘मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जायेगा.’’

आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जायेगा. पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी.

विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी. विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)