देश की खबरें | खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलंपिक के लिए किशोर जेना और मीराबाई चानू की ट्रेनिंग को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 11 जनवरी खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भाला फेंक एथलीट किशोर कुमार जेना के आस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को और तोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू की अमेरिका में एक महीने लंबी ‘रिहैब’ ट्रेनिंग को मंजूरी दी।

जेना आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 78 दिन तक ट्रेनिंग करेंगे जबकि चानू सेंट लुईस में ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जायेंगी। वह डॉक्टर एरोन होर्शिग के साथ नियमित सत्र करेंगी और उनके साथ मुख्य कोच विजय शर्मा भी होंगे।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेल मंत्रालय टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) योजना के अंतर्गत जेना, उनके कोच और फिजियो के हवाई किराये, रहने और खाने का खर्चा उठायेगा। इसके अलावा उनकी ट्रेनिंग, मालिश की सुविधा, चिकित्सा और स्थानीय यात्रा के खर्चे के साथ चिकित्सा बीमा का खर्चा भी वहन करेगा। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘मंत्रालय टॉप्स के अंतर्गत मीराबाई और उनके कोच के हवाई किराये, रहने और खाने का खर्चा, जिम का खर्चा, चिकित्सा बीमा तथा अन्य खर्चे उठायेगा। ’’

खेल मंत्रालय ने पहलवान दीपक पूनिया (फ्रीस्टाइल), आशु (ग्रीको रोमन) और रोनित शर्मा (ग्रीको रोमन) की विदेश में ट्रेनिंग को मंजूरी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘टॉप्स ओलंपियन दीपक पूनिया को अमेरिका के मिशिगन में 31 दिन की ट्रेनिंग में वित्तीय मदद करेगा। वह अपने फिजियो शुभम गुप्ता के साथ होंगे जबकि भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान कजाखस्तान के अलमाटी जायेंगे और कजाखस्तान कुश्ती टीम के साथ 14 दिन की ट्रेनिंग करेंगे। इन दोनों के साथ कोच, मालिशिया और ‘स्पारिंग’ जोड़ीदार भी होंगे। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)