गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 22 अगस्त स्पिनर मीनू मणि के पांच और प्रिया मिश्रा के चार विकेट की मदद से भारत ए महिला टीम ने गुरुवार को यहां चार दिवसीय एकमात्र महिला अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में महज 212 रन पर समेट दिया।
कप्तान और ऑफ स्पिनर मीनू ने 58 रन देकर पांच और लेग स्पिनर प्रिया ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जिससे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी इकाई ने सभी 10 विकेट गंवा दिये।
भारत ए ने स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिये जिससे वह 112 रन से पिछड़ रही है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करती नजर आयीं। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल (71 रन, 95 गेंद, 12 चौके) ने तेजी से रन बटोरे लेकिन बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप का शिकार बन गईं जिसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने 94 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे।
फिर निचले क्रम की बल्लेबाजी मैतलान ब्राउन (30 रन) और ग्रेस पार्सन्स (35 रन) ने मेजबानों को 200 रन के पार कराया।
इसके बाद भारत ने प्रिया पूनिया (07) का विकेट जल्दी गंवा दिया और टीम का स्कोर 13 रन पर एक विकेट हो गया। फिर शुभा सतीश भी योगदान दिये बिना आउट हो गईं।
दो विकेट पर 47 रन के स्कोर पर भारत को मजबूत भागीदारी की जरूरत थी। श्वेता सेहरावत और तेजल हसाबनिस ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 53 रन जोड़ दिये हैं। श्वेता 40 और तेजल 31 रन बनाकर खेल रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)