IPL 2023: स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी से मैच में वापसी करायी- महेंद्र सिंह धोनी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की।
मुंबई, 9 अप्रैल : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘अच्छा लग रहा है. यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) काे गंवा (चोटिल होकर मैच से बाहर हो गये थे) दिया था. (सिसंडा) मगाला अपना पहला मैच खेल रहा था. अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे.’’
चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और मिशेल सेंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने भी दो विकेट चटकाये. धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नये होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है. उसका घरेलू सत्र शानदार रहा, वह सुधार कर रहा है.’’ धोनी ने इस मौके पर 27 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुभवी रहाणे की तारीफ की. यह भी पढ़ें : IPL 2023, Match 13 GT vs KKR: आज गुजरात और केकेआर के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन खिलड़ियों पर होगी सबकी नजर
धोनी ने कहा, ‘‘ सत्र की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर क्षेत्ररक्षकों के बीच से रन निकाले पर ध्यान दे.’’ धोनी ने कहा, ‘‘ मैंने रहाणे से कहा कि अपने खेल का लुत्फ उठाओ, तनाव मत लो. शायद शुरुआती मैचों में तुम्हें मौका नहीं मिले लेकिन जब भी जरूरत होगी हम तुम्हारा समर्थन करेंगे. उसने आक्रामक बल्लेबाजी की और जिस तरह से आउट हुआ उससे वह खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है.’’