जरुरी जानकारी | इंदौर में मसूर में तेजी, सफेद तुअर के भाव में कमी

इंदौर, चार जून स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहनों के भाव घटबढ़ लिए रहे। ऑनलाइन हुए सौदों में मसूर के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। वहीं महाराष्ट्र की सफेद तुअर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की भाव कमी हुई।

दाल एवं चावल में व्यापार सीमित रहा।

यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में इंसानियत शर्मसार, गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांगी रिपोर्ट.

दलहन

यह भी पढ़े | Gati Cyclone Next After Nisarga: ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.

चना (कांटा) 4150 से 4175,

मसूर 5450 से 5500,

मूंग 6700 से 6800, हल्की 6300 से 6500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 4600 से 5050, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 5550 से 5650,

उड़द 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7700 से 7800,

तुअर दाल फूल 7900 से 8100,

तुअर दाल बोल्ड 8200 से 8400

चना दाल 5200 से 5700

मसूर दाल 6800 से 7200

मूंग दाल 8400 से 9000,

मूंग मोगर 9600 से 10100

उड़द दाल 8100 से 8400,

उड़द मोगर 9200 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500

तिबार 7000 से 8000

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)