स्टेवेंगर (नॉर्वे), एक अक्टूबर (एपी): शांति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए हर वर्ष दिये जाने वाले नोबेल शांति पुरस्कारों को लेकर अनुमान लगाये जाने शुरू हो गये हैं, लेकिन नोबेल समिति ने अभी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि किस व्यक्ति या समूह को इस सम्मान से नवाजा जायेगा.पिछले एक दशक में इस पुरस्कार से राजनयिकों, चिकित्सकों और कई राष्ट्रपति को सम्मानित किया गया है और इस साल के लिए भी कई नामांकन प्राप्त हुए हैं जिनमें कई संगठन और व्यक्ति शामिल हैं.
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित समूहों में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में अपनी भूमिका के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) शामिल है और इस संगठन को भी यह पुरस्कार मिल सकता है.ब्रिटेन की सट्टा लगाने वाली सबसे बड़ी कंपनी के रूपर्ट एडम्स मजाक करते हुए कहते हैं कि विजेता चुनना ‘‘दुनिया का सबसे कठिन काम है. ’’ओस्लो स्थित ‘पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के निदेशक हेनरिक उरदल का कहना है कि इस साल के पुरस्कार के लिए महामारी एक महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि है लेकिन वह टीकाकरण के लिए प्रयासरत संयुक्त राष्ट्र के संगठन कोवैक्स को अपनी पहली पसंद नहीं बनाते. यह भी पढ़े: आरएसएस से जुड़ी मैगजीन 'पांचजन्य' ने अब अमेजन पर साधा निशाना, बताया ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0
नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के उम्मीदवारों में बेलारूस की निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना तिखनोस्काया और रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी भी शामिल हैं.तिखनोस्काया ने 2020 में बेलारूस में शांतिपूर्ण विरोध का नेतृत्व किया, वह सट्टेबाजों की पसंदीदा हैं.जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी भी विजेता हो सकते हैं.
नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा आठ अक्टूबर को की जायेगी. नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की शुरुआत चार अक्टूबर को ‘चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार’ के साथ शुरू होगी. पांच अक्टूबर को भौतिकी, छह अक्टूबर को रसायन शास्त्र, सात अक्टूबर को साहित्य और 11 अक्टूबर को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जायेगी.शांति और अन्य नोबेल पुरस्कार हर साल 10 दिसंबर को प्रदान किए जाते हैं.
एपी देवेंद्र दिलीप
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)