Fencing at Paris Olympics 2024: ओलंपिक में तलवारबाजी की मेजबानी कर रहे ऐतिहासिक ग्रैंड पैलेस की वास्तुकला के मुरीद हो रहे हैं दर्शक

लोगों को इस स्थल की खूबसूरती के साथ कांच की छत और स्थल के साथ सामंजस्य बना रहे हरे रंग के खंभे आश्चर्यचकित कर रहे थे. वे अपनी सीटों पर जाने से पहले चारों तरफ के नजारों को अपनी आंखों और फोन में कैद करने से नहीं रोक पा रहे थे.

Photo Credit: X

Fencing at Paris Olympics 2024:  लोगों को इस स्थल की खूबसूरती के साथ कांच की छत और स्थल के साथ सामंजस्य बना रहे हरे रंग के खंभे आश्चर्यचकित कर रहे थे. वे अपनी सीटों पर जाने से पहले चारों तरफ के नजारों को अपनी आंखों और फोन में कैद करने से नहीं रोक पा रहे थे. स्कॉटलैंड के ग्लासगो से यहां आयी तलवारबाज रियानोन किन्नियर ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल अविश्वसनीय है.’’ किन्नियर किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है लेकिन ओलंपिक का लुत्फ उठाने के लिए पेरिस आयी है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने इसके जैसा तलवारबाजी स्थल देखा है. हर जगह शीशे, खंभे और यहां रोशनी की व्यवस्था अद्भुत  है. मुझे नहीं लगता कि तलवारबाजी के लिए इससे बेहतर कहीं और कोई जगह हो सकती है.’’ग्रैंड पैलेस पेरिस के केंद्र की तरह है, इसका निर्माण 1900 में प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए किया गया था. ग्रैंड पैलेस सीन नदी और चैंप्स-एलिसिस के ठीक बीच में एक लोकप्रिय स्थल है. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: सीन नदी में जल गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण पुरुषों की ट्रायथलॉन स्थगित

यह कला प्रदर्शनियों से लेकर संगीत कार्यक्रमों और फैशन शो तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए जाना जाता है. ओलंपिक में यह स्थल तलवारबाजी के साथ ताइक्वांडो की मेजबानी करेगा. इन खेलों से तीन साल पहले नवीनीकरण परियोजना के लिए इसे 2021 से जनता के लिए बंद कर दिया गया है. यह किसी खेल स्थल से ज्यादा फ्रांस की संस्कृति के केंद्र की तरह है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\