अमरनाथ यात्रा के लिए ‘आषाढ़ पूर्णिमा’ पर विशेष पूजा
अमरनाथ यात्रा (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक की यात्रा की परंपरागत शुरुआत के दिन आज, रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा पर पहलगाम में विशेष पूजा की गई. छड़ी मुबारक के सेवादार ने बताया, ‘‘आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पहलगाम में वैदिक मंत्रोच्चारण, भूमि पूजन, नवग्रह पूजन, छड़ी पूजन और ध्वजारोहण हुआ. परंपरागत रूप से श्री अमरनाथ जी की यात्रा आज ही के दिन शुरू होती है.’’

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस वार्षिक यात्रा से पहले होने वाले ये आवश्यक रीति-रिवाज हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के इस महीने बाद में शुरू होने की उम्मीद है.

सरकार ने यात्रा की शुरूआत की औपचारिक तिथि अभी घोषित नहीं की है. हालांकि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की यात्रा सीमित तरीके से संचालित करनी होगी.