दिल्ली: बकाया वेतन मांगने वाली कर्मचारी पर कुत्ता छोड़ने के आरोप में स्पा मालकिन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक स्पा की मालकिन को गिरफ्तार किया है, जिसपर बकाया वेतन मांगने वाली अपनी कर्मचारी पर हमला करने के लिए एक कुत्ते को छोड़ने का आरोप है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 8 जुलाई:  दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक स्पा की मालकिन को गिरफ्तार किया है, जिसपर बकाया वेतन मांगने वाली अपनी कर्मचारी पर हमला करने के लिए एक कुत्ते को छोड़ने का आरोप है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना 11 जून को हुई थी. पीड़िता सपना (39) घायल हो गई और उसके चेहरे और गर्दन पर कम से कम 15 टांके लगाने पड़े.

उसने बताया कि उसने लॉकडाउन से पहले डेढ़ महीने तक स्पा में काम किया था और 22 मार्च को नौकरी छोड़ दी थी. अपनी शिकायत में, पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने 11 जून को अपनी नियोक्ता से उसके बकाए के बारे में पूछा, तो मालकिन रजनी ने सपना को अपने घर बुलाया.

यह भी पढ़ें: बिहार: कोविड-19 के कारण सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील, अभिभावकों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी

प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता अपने बकाए के लिए खिड़की एक्सटेंशन में रजनी के घर गई जहां रजनी ने उससे कहा कि फिर से काम करो उसके बाद उसके पैसे मिलेंगे. हालांकि, जब पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो रजनी ने उसे धमकी दी और अपने कुत्ते को सपना पर छोड़ दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\