दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, कोविड-19 के आठ मरीजों को बाहर निकाला गया
जियो

नयी दिल्ली, 23 मई दक्षिणी दिल्ली में शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सामने स्थित सिग्नस ऑर्थोकेयर अस्पताल के तीसरे तल पर एक ऑपरेशन थियेटर और रिकवरी रूम में आग लग गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्दिष्ट अस्पताल है और जब घटना हुई तब अस्पताल में आठ मरीज मौजूद थे।

सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग की घटना की सूचना छह बजने से छह मिनट पहले प्राप्त हुई।

अधिकारी ने अनुसार आठ दमकल गाड़ियों को अस्पताल की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि तीसरे तल पर जहां आग लगी थी वहां कोई मरीज नहीं था।

उन्होंने कहा कि जब आग लगी तब सभी मरीज भूतल पर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)