पहले दिन (गुरुवार) का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन (शुक्रवार) का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिवंगत रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधी और मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा।
तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 की बराबरी पर है।
रॉबिनसन ने कप्तान बेन स्टॉक्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया।
दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन तक छह विकेट गंवा दिये जिसमें रॉबिनसन ने कप्तान डीन एल्गर (01), कीगन पीटरसन (12), काइल वेरेन (शून्य) और वियान मुल्डर (तीन) जैसे अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाये।
खाया जोंडो, मार्को यानसेन (30) और केशव महाराज (18) ने इसके बाद कुछ संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)