खेल की खबरें | दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 125 रन का लक्ष्य

शारजाह, सात अक्टूबर कप्तान लॉरा वुलफार्ट की 42 रन की सधी पारी के बाद आखिरी ओवर में मरीजान कैप (26) और एनरी डर्कसन (नाबाद 20) की आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर छह विकेट पर 124 रन बनाये।

वुलफार्ट ने 39 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये जबकि कैप ने भी 17 गेंद की पारी में इतने ही चौके लगाये। डर्कसन ने 11 गेंद में दो चौके के साथ मैच का इकलौता छक्का भी जड़ा।

इंग्लैंड की टीम पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी। अनुभवी सोफी एकलेस्टन ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि लिंसी स्मिथ, शार्ली डीन और सारा ग्लेन को एक-एक सफलता मिली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई। कप्तान लॉरा वुलफार्ट दौड़कर रन चुराने के साथ बीच-बीच में चौके लगा रही थी लेकिन तेजमिन ब्रिट्स (13) को स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा।

वुलफार्ट ने स्मिथ और नैट सिवर-ब्रंट के खिलाफ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाय। स्मिथ ने छठे ओवर में ब्रिट्स की 19 गेंद की पारी को खत्म किया। इसी ओवर में वुलफार्ट के चौके से पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 37 रन तक पहुंच गया।

इंग्लैंड के स्पिनरों ने पावरप्ले के बाद शिकंजा कसे रखा। एक छोर से एनेक बॉश संघर्ष कर रही थी तो दूसरे छोर से वुलफार्ट ने दौड़कर रन चुराते हुए नौवें ओवर में टीम का पचासा पूरा किया।

  बॉश ने ग्लेन के खिलाफ रिवर्स स्वीप कर 44 गेंद के बाद टीम का पहला चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गयी। उन्होंने 26 गेंद में 18 रन बनाये।

मारिजान कैप ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाते हुए सिवर-ब्रंट के खिलाफ कवर क्षेत्र में आकर्षक चौका जड़ा लेकिन एकलेस्टन ने 16वें ओवर में वुलफार्ट को बोल्ड कर दिया।

कैप ने अगले ओवर में डीन के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाकर रनगति को तेज किया।

डर्कसन ने स्मिथ के खिलाफ मैच का इकलौता छक्का लगाया लेकिन एकलेस्टन ने कैप को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

डर्कसन ने आखिरी ओवर में सिवर-ब्रंट के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके साथ टीम को 124 रन तक पहुंचाया। 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)