Sourav Ganguly Health Update: एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर, प्राइवेट वार्ड में किए गए शिफ्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रमुख सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे.
कोलकाता, 30 जनवरी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत स्थिर है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूर्व भारतीय कप्तान की एक दिन पहले फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए दो और स्टेंट डाले गए थे.
अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सौरव गांगुली की हालत स्थिर है. उन्होंने बृहस्पतिवार रात अच्छी नींद आयी. उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी मानक सामान्य हैं. उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया गया है." जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली (48) की बृहस्पतिवार को एंजियोप्लास्टी की. इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ का पता चला था. उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी और एक स्टेंट डाला गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)