Sourav Ganguly Steel Factory: नई राह पर निकल रहे सौरव गांगुली, पश्चिम बंगाल में शुरू करेंगे इस्पात फैक्ट्री
Sourav Ganguly | Photo: Facebook

कोलकाता, 16 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में जल्द ही एक इस्पात कारखाना शुरू करेंगे. गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Completes 200 Catches In International Cricket: रोहित शर्मा ने बांग्लादेशके खिलाफ मैच में मेहदी हसन मिराज का कैच लेने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए  200 कैच

उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में तीसरे इस्पात संयंत्र का निर्माण शुरू कर रह रहे हैं और मैं इस मौके पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. कई लोगों को लगता है कि मैं केवल खिलाड़ी रहा हूं, लेकिन हमने 2007 में एक छोटा इस्पात कारखाना शुरू किया था और पांच से छह महीने में हम मेदिनीपुर में हमारे नये इस्पात संयंत्र का निर्माण शुरू करेंगे.’’

गांगुली ने बृहस्पतिवार को मैड्रिड में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस)’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक साल में वह इस अत्याधुनिक कारखाने का निर्माण पूरा कर लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में सिर्फ चार से पांच महीने लगे. मैं यह इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं, बल्कि यह मेरा अपना अनुभव है.’’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने 50-55 साल पहले अपने दादा द्वारा शुरू किए गए पारिवारिक व्यवसाय का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने उस समय कितना सहयोग किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘इस राज्य ने शेष दुनिया को व्यापार के लिए हमेशा आमंत्रित किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री आज इस देश में हैं. यह बिल्कुल साफ है कि सरकार राज्य और युवाओं के विकास के लिए काम करना चाहती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)