Maharashtra में कोरोना के कहर का असर, Sooryavanshi की रिलीज डेट टली, एक बार फिर बड़ा नुकसान झेलने की राह पर फिल्म इंडस्ट्री
सूर्यवंशी (Photo Credits: Instagram)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 महामारी की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सप्ताहांत में लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाने के निर्णय और कई फिल्मों की शूटिंग रूकने तथा ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के निर्माताओं द्वारा फिल्म की रिलीज को टालने की घोषणा के बाद इस उद्योग जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि सिनेमा जगत को बड़ा नुकसान होने जा रहा है. भले ही महाराष्ट्र में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कम कर रहे हों लेकिन पूरे देश के अन्य हिस्सों में सिनेमाघरों में पूरी क्षमता के साथ फरवरी से संचालन शुरू होने के बाद फिल्म जगत वापस पटरी पर आ रहा था लेकिन यहां शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक सप्ताहांत में लॉकडाउन की घोषणा की गई. यह भी पढ़ें- Akshay Kumar के बाद Vicky Kaushal और Bhumi Pednekar को भी हुआ COVID-19, स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी.

मौजूदा स्थिति के बारे में फिल्मनिर्माताओं और सिनेमाघरों के मालिकों और वितरकों का कहना है कि वह आगे अनिश्चितता की स्थिति देख रहे हैं. सोमवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज टालने की घोषणा की गई. वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ और रानी मुखर्जी-सैफ अली खान की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की तारीख पहले ही आगे बढ़ा दी गई है.

मीडिया एंड मार्केटिंग, पब्लिशिंग (टीवी) एंड म्यूजिक और कई टी-सीरीज फिल्मों के सह-निर्माता विनोद भानुशाली ने पीटीआई- को बताया कि मौजूदा स्थिति में बड़ी फिल्मों का रिलीज होना संभव नहीं है.