गुवाहाटी, छह जुलाई असम में सोमवार को बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ हालांकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बाढ़ के कारण राज्य के 15 जिलों में करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ की स्थिति पर असम राज्य आपदा मोचन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रोजाना रिपोर्ट के मुताबिक नगांव जिले के राहा में बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे की तलाश में बॉर्डर सील, लावारिस वाहनों से जुटाए जा रहे सुराग.
राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में 62 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 38 लोगों की मौत बाढ़ में और 24 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई।
एएसडीएमए ने कहा कि धेमाजी, शिबसागर, बिस्वनाथ, चिरांग, नलबाड़ी, बरपेटा, कोकराझार, धुबरी, गोआलपाड़ा, कामरूप, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ के कारण 3.86 लाख लोग प्रभावित हुए हैं ।
यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज पाए गए: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बरपेटा में सबसे ज्यादा 2.23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं । इसके बाद गोआलपाड़ा में 65,800 तथा धुबरी में 27,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं ।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने दो जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 128 लोगों को बचाया ।
रविवार तक 17 जिलों में 6.8 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे।
एएसडीएमए ने कहा है कि वर्तमान में 647 गांवों में पानी भरा हुआ है और 32,215.39 हेक्टेयर की फसल को नुकसान हुआ है ।
प्रशासन छह जिलों में 76 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहा है और वर्तमान में यहां 4,226 लोगों ने पनाह ले रखी है।
जोरहाट के नीमातीघाट और धुबरी जिले के धुबरी शहर में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इसकी सहायक नदियां दिसांग, जिया भाराली भी कुछ जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।
बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में 47 अलग-अलग जानवरों की भी मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)