गुरदासपुर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हुए लांस नायक गुरचरण सिंह (29) के पार्थिव शरीर का बृहस्पतिवार को उनके गांव में संपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. बुधवार रात को हुई गोलाबारी में नमीतुल्लाह खान नामक एक व्यक्ति भी घायल हुआ था.
यह भी पढ़े | रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता और दलाल गिरफ्तार.
लांस नायक सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर जब हरचोवाल गांव लाया गया तब ‘गुरचरण सिंह अमर रहें’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारों से आकाश गूंज उठा. शहीद सैनिक के पिता और पूर्व फौजी सलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है कि उसने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
यह भी पढ़े | Bihar Coronavirus Cases: बिहार में कोरोना के 250 नए मरीज, 5,948 लोग संक्रमित; अब तक 34 मौतें.
लांस नायक सिंह की पत्नी रंजीत कौर पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है और वह अपने बेटे को भी सेना में भर्ती कराएंगी. शहीद सैनिक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. अंतिम संस्कार में कई अधिकारियों ने उपस्थित होकर शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)