रामगढ़, 25 अगस्त झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने मंडू पुलिस
थाने में तैनात एक सिपाही को उसी थाने की एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक के साथ अनेक बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े | तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय में लगी आग पर काबू पाया गया: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मंडू पुलिस थाने की एक महिला उपनिरीक्षक की लिखित शिकायत पर आज उसी थाने में तैनात 28 वर्षीय सिपाही मेराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मेराज अंसारी मंडू थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था।
कुमार ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक ने पुलिस में मेराज अंसारी के खिलाफ लिखित शिकायत की और आरोप लगाया कि उसके साथ मेराज ने अनेक बार बलात्कार किया। शिकायत के अनुसार उसने वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा लेकिन बाद में मुकर गया।
उन्होंने बताया कि महिला उपनिरीक्षक अविवाहित है और यह वाकया उस समय का है जब सिपाही मेराज अंसारी भी अविवाहित था।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार मेराज ने उपनिरीक्षक को शादी के नाम पर झांसा देकर अनेक बार बलात्कार करने के बाद हाल में ही दूसरी महिला से विवाह कर लिया।
इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)