जरुरी जानकारी | भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच पर सामाजिक सुरक्षा समझौते, वीजा, कृषि मुद्दों पर चर्चा होगी

नयी दिल्ली, पांच जनवरी भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में भारत प्रस्तावित सामाजिक सुरक्षा समझौते, वीजा और कृषि व्यापार को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों को उठाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन तेई 13-14 जनवरी को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ शिरकत करेंगी।

यह भारत-अमेरिका टीपीएफ की 14वीं मंत्री-स्तरीय बैठक होगी। भारत अमेरिका के साथ समग्र समझौते के संदर्भ में सामाजिक सुरक्षा की मांग कर रहा है।

अधिकारी ने कहा, "बीज-रहित अंगूर से संबंधित मुद्दे हैं। अमेरिका के भी कुछ मुद्दे हैं। सामाजिक सुरक्षा समझौता और गतिशीलता पर हमारा मुख्य ध्यान रहने वाला है।"

इस समझौते में किसी भी देश में रहने वाले प्रवासी को मेजबान देश की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अंशदान की जरूरत नहीं होती है। यह समझौता होने पर अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को लाभ होगा। फिलहाल भारतीय पेशेवर अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा के लिए भुगतान कर रहे हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

इस मंच की पिछली बैठक जनवरी, 2023 में वाशिंगटन में हुई थी। उस बैठक में भारत ने अपने नागरिकों को बिजनेस वीजा जारी करने में देरी का मुद्दा उठाया था।

अधिकारी के मुताबिक, वाशिंगटन बैठक में दोनों देशों ने यह स्वीकार किया था कि पेशेवरों और कुशल श्रमिकों एवं कारोबारी यात्रियों की आवाजाही द्विपक्षीय आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को बढ़ाने में योगदान देती है।

टीपीएफ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार एवं निवेश से जुड़े मुद्दों के निपटान का एक उच्च-स्तरीय मंच है। अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। इनका द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 129.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)