जरुरी जानकारी | सोभा लिमिटेड 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शुक्रवार को राइट्स इश्यू पेश करेगी

बेंगलुरु, 27 जून रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड मुख्य रूप से कर्ज कम करने, जमीन और मशीनें खरीदने और अपनी विभिन्न परियोजनाओं की निर्माण लागत को पूरा करने के मकसद से 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शुक्रवार को अपना ‘राइट्स इश्यू’ पेश करेगी।

यह ‘राइट्स इश्यू’ चार जुलाई को बंद होगा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 12 जून को ‘राइट्स इश्यू’ की शर्तों को मंजूरी दी।

बेंगलुरु स्थित कंपनी 2,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए आंशिक भुगतान के आधार पर 1,21,07,981 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

राइट्स इश्यू के लिए तय की गई कीमत 1,651 रुपये प्रति शेयर है।

सोभा लिमिटेड का दीर्घकालिक लक्ष्य अगले पांच वर्षों में इक्विटी पूंजी को बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करना है।

सोभा लिमिटेड ने एक आक्रामक विस्तार योजना तैयार की है और जल्द ही मुंबई के लक्जरी आवास बाजार में प्रवेश करेगी क्योंकि इसका लक्ष्य अगले चार-पांच साल में वार्षिक बिक्री बुकिंग चार गुना से अधिक की वृद्धि करके 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बिक्री बुकिंग में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 5,197.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,644.1 करोड़ रुपये हो गई।

सोभा लिमिटेड मुंबई क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। इनमें सीधी खरीद, भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास और मौजूदा हाउसिंग सोसायटियों का पुनर्विकास शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)