खेल की खबरें | स्मृति का अर्धशतक, आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को 200 रन का लक्ष्य दिया

मुंबई, 11 मार्च कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ तीन विकेट पर 199 रन बनाए।

स्मृति ने 37 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा पैरी (नाबाद 49, 38 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की। रिचा घोष ने 36 रन का योगदान दिया जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया।

आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 70 रन जोड़े।

मुंबई इंडियन्स की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाजी रहीं जिन्होंने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। अमेलिया केर ने 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

मुंबई की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है जबकि आरसीबी की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्मृति और साबिनेनी मेघना (26) ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 41 रन जोड़कर आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई।

स्मृति ने शब्निम इस्माइल पर चौके से खाता खोला और फिर उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

मेघना ने नैट स्किवर ब्रंट पर दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हेली मैथ्यूज की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर पारुनिका सिसोदिया को कैच दे बैठीं। उन्होंने 13 गेंद में चार चौके और एक छक्का मारा।

आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए।

स्मृति ने आठवें ओवर में अमेलिया केर पर दो छक्के और एक चौका मारा जबकि एलिस पैरी ने भी चौका जड़ा।

स्मृति ने पारुनिका पर लगातार दो चौकों के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

अमेलिया का पारी का 12वां ओवर घटनाप्रधान रहा जिसमें पैरी और स्मृति को जीवनदान मिला। इसी ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा हुआ लेकिन स्मृति शब्निम को कैच दे बैठीं। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन चौके मारे।

पैरी और रिचा घोष ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पैरी ने शब्निम पर छक्का मारा जबकि रिचा ने पारुनिका पर दो चौके जड़े।

रिचा ने 17वें ओवर में शब्निम पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में मैथ्यूज की गेंद पर नैट स्किवर ब्रंट को कैच दे बैठीं जिससे पैरी के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

जॉर्जिया ने इसके बाद तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने अगले ओवर में अमनजोत कौर पर दो चौके मारे और फिर अमेलिया के अंतिम ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने पैरी के साथ सिर्फ 16 गेंद में 46 रन की अटूट साझेदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)