स्मृति ने महिला एवं बच्चों से जुड़े मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की
जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन के दौरान सोमवार को अपने दफ्तर में फिर से कामकाज शुरू करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर आगे बढ़ने के मकसद से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई।

इसके साथ ही उन्होंने ''आरोग्य सेतु'' ऐप की पहुंच के विस्तार में क्षेत्रीय अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका पर भी चर्चा की।

मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कामकाज से जुड़ी अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को सोमवार से अपने मंत्रालयों में कामकाज फिर से शुरू करने के लिए कहा गया है।

स्मृति ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने जूट के थैले बनाने का काम फिर शुरू करने के लिए ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत का प्रयास कर रही हैं।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)