खेल की खबरें | कमर में सूजन के कारण स्मिथ ने नहीं किया अभ्यास

एडीलेड, 15 दिसंबर आस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमर में सूजन के कारण मंगलवार को महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया । आस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है ।

स्मिथ ने करीब दस मिनट अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वार्म अप किया जिसमें कुछ स्ट्रेचिंग व्यायाम शामिल थे । उसके बाद फुटबॉल सत्र में भाग नहीं लिया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए । गेंद उठाते समय उनकी कमर मुड़ गई थी ।

यह भी पढ़े | क्लासप्लस ने सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया.

टीम फिजियो डेविड बीकले भी उनके साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ गए ।

दिन रात का टेस्ट गुरूवार से शुरू हो रहा है । स्मिथ के बुधवार तक अभ्यास पर लौटने की उम्मीद नहीं है ।

यह भी पढ़े | AUS vs IND 1st Test 2020: गावस्कर की द अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी.

आस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ की उपलब्धता को लेकर कोई संदेह नहीं है । आस्ट्रेलियाई खेमे ने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया लेकिन स्मिथ फिर अभ्यास नहीं लौटे ।

स्मिथ ने सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था और दो वनडे में शतक जमाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)