क्लासप्लस ने सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : BCCI)

नोएडा, 14 दिसम्बर : एडटेक स्टार्टअप क्लासप्लस (Edtech startup classplus) ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अपना ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) और सेलिब्रिटी एंडोर्सर घोषित किया. ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, गांगुली ने क्लासप्लस में निवेश भी किया है.

क्लासप्लस के सह-संस्थापक मुकुल रुस्तगी ने एक बयान में कहा, "सौरव के जुड़ाव से हम ऑनलाइन कोचिंग की दिशा में आगे बढ़ने और कल के कई और लीडर्स को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाने को लेकर उत्सुक हैं." यह भी पढ़ें :On This Day in 2017: ‘हिटमैन’ Rohit Sharma ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में जड़ा था तीसरा दोहरा शतक

एसोसिएशन (Association) को शुरू करने के लिए, क्लासप्लस ने एक राष्ट्रव्यापी क्रॉस-प्लेटफॉर्म कैम्पेन (Cross-platform campaign) शुरू किया है, जिसका सेंटरपीस एक विज्ञापन फिल्म है, जिसमें गांगुली हैं.

गांगुली ने कहा, "मैं क्लासप्लस के साथ इस कैम्पेन को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं." क्लासप्लस सभी शिक्षकों और कोचिंग संस्थानों को एक मोबाइल ऐप के साथ सशक्त बनाता है, जिससे उन्हें अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने, अध्ययन सामग्री साझा करने, लाइव कक्षाएं लेने और अपने छात्र आधार को बढ़ाने में मदद मिलती है.