विदेश की खबरें | सेन डिएगो में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, जमीन पर कई घरों में लगी आग
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अग्निशमन विभाग के सहायक प्रमुख डैन एडी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘पूरे इलाके में जेट ईंधन फैल गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य सभी प्रभावित घरों की तलाशी लेना और वहां रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकालना है।’’

एडी ने बताया कि मर्फी कैन्यन में ‘‘कई घरों को सीधा नुकसान पहुंचा है।’’

अबतक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में कोई घायल भी हुआ है या नहीं।

एडी ने बताया कि जिस समय निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय घना कोहरा छाया था। उन्होंने कहा, ‘‘सामने भी बहुत मुश्किल से कुछ दिखाई दे रहा था।’’

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) का कहना है कि सेसना 550 विमान मोंटगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एफएए ने एक बयान में कहा, ‘‘फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।’’

हालांकि, विमान में छह से आठ लोग सवार हो सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)