कश्मीर में तापमान में मामूली वृद्धि , पहलगाम सबसे ठंडा क्षेत्र
कश्मीर (Photo credit: ANI)

श्रीनगर, 24 नवंबर : कश्मीर घाटी में रात को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के साथ ही एक सप्ताह से अधिक समय बाद बुधवार को श्रीनगर में तापमान जमाव बिंदु से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले एक सप्ताह से तापमान जमाव बिंदु के नीचे था, जिसके कारण समय से पहले ही यहां मौसम काफी सर्द हो गया. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में मंगलवार की रात तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि वहां सोमवार की रात तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस था.

पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से कम 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी में होगी शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने के अंत तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि, 25 नवंबर को उत्तर कश्मीर के दूरस्थ इलाकों में बर्फबारी होने की 40 से 50 प्रतिशत संभावना है. गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है.