देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 जांचों में संक्रमण की दर में मामूली बढ़ोतरी

पुडुचेरी, 24 जुलाई पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण दर शनिवार को बढ़कर 2.08 प्रतिशत हो गई है।

नये मामले पिछले 24 घंटों में जांचे गए 6,054 लोगों के नमूनों के बाद सामने आए हैं। शुक्रवार को जांच में संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत थी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 98 पुडुचेरी में, 18 कराइकल में, दो यनम में और आठ माहे में सामने आए।

नये 126 मामलों के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,227 हो गई है। कराइकल में संक्रमण के कारण 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या 1,787 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी थी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 922 है जिनमें से 163 का अस्पतालों में और शेष 759 का घर में पृथकवास में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 121 मरीज बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,17,518 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने 14.61 लाख नमूनों की जांच की और पाया कि इसमें से 12.48 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 6.66 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराकें दी गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)