Karnataka: छह बार के सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
Srinivasa Prasad (Photo Credit: Twitter, ANI)

बेंगलुरु, 13 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. गुंडलुपेट से भाजपा उम्मीदवार सी. एस. निरंजन कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान 75 वर्षीय नेता ने कहा कि लोकसभा में मौजूदा कार्यकाल उनका आखिरी कार्यकाल होगा. यह भी पढ़ें: Karnataka Muslim Reservation: 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म किए जाने की याचिका पर SC ने बोम्मई सरकार को जारी किया नोटिस

उनके करीबी सूत्रों के अनुसार चामराजनगर से छह बार सांसद रहे प्रसाद ने यह घोषणा इसलिए की क्योंकि भाजपा में नेताओं के चुनाव लड़ने या आधिकारिक पदों पर रहने के लिए अनौपचारिक आयु सीमा (75 वर्ष) है. सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने 2016 में कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे.

उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था और उपचुनाव में भाजपा के टिकट से फिर से मैदान में उतरे। हालांकि वह मुकाबला हार गए थे. प्रसाद ने भाजपा के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)