Nagpur: नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज के छह छात्र रैगिंग के आरोप में निलंबित

नागपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह इंटर्न को एक जूनियर छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

नागपुर (महाराष्ट्र), 1 दिसंबर : नागपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह इंटर्न को एक जूनियर छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गयी जब महाराष्ट्र में यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग रोधी केंद्रीय समिति को कथित रैगिंग का वीडियो भेजा था. निलंबित छात्र कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि कथित रैगिंग की यह घटना छह महीने पुरानी है. शिकायकर्ता ने गुपचुप तरीके से घटना का वीडियो बना लिया था. छात्र की शिकायत के साथ ही वीडियो मिलने के बाद केंद्रीय समिति ने कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आफताब को लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंची दिल्ली पुलिस, आज होगा नार्को टेस्ट

उन्होंने बताया कि कॉलेज के डीन डॉ. राज गजभिये ने आरोपी छात्रों का प्रशिक्षण तुरंत निलंबित करने और उन्हें हॉस्टल खाली करने का भी आदेश दिया है. पुलिस ने कॉलेज प्राधिकारियों से और सूचना मांगी है.

Share Now

\