पंजाब में एक पुलिस अधिकारी समेत छह नये मरीज सामने आये, राज्य में कोविड-19 के मामले हुए 176
जमात

चंडीगढ़, 13 अप्रैल पंजाब में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 176 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट और जालंधर से दो- दो, तथा लुधियाना और मोहाली से एक-एक मामले शामिल हैं।

नये मरीजों में लुधियाना में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त और पठानकोट में अखबार बेचने वाले एक व्यक्ति के दो रिश्तेदार हैं। अखबार बेचने वाले में पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि पुलिस अधिकारी की परीक्षण रिपोर्ट रविवार रात आयी।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 176 मामलों से से 54 मोहाली जिले हैं और इस तरह वह पंजाब में सबसे प्रभावित जिला है।

राज्य में अबतक 12 लोग इस बीमारी से मर चुके है और 25 मरीज स्वस्थ हो गये। अबतक 4480 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)