चंडीगढ़, 23 अप्रैल गुड़गांव और रोहतक जिलों में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए। इसके बाद हरियाणा में घातक वायरस के शिकार मरीजों को तादाद 270 हो गई।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक संक्रमितों में 24 विदेशी भी हैं।
बुरी तरह से प्रभावित गुड़गांव में चार मामले आए। इसके बाद जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई । वहीं रोहतक जिले में दो मामले आए। जिले में दो हफ्तों से ज्यादा समय से सिर्फ एक मामला था।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमित 170 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं 97 लोग अब भी वायरस से जूझ रहे हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा मामले नूह में सामने आए जहां 57 मरीज हैं। इसके बाद गुड़गांव में 45, फरीदाबाद में 43 और पलवल में 34 मामले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में 10 लाख लोगों पर 693 लोगों की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)