देश की खबरें | मुंबई के धारावी में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, आठ सितंबर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी की झुग्गियों में छह और लोगों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,830 हो गए।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | UP में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर खुलेंगे होटल व रेस्टोरेंट.

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी के 2,459 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में कोविड-19 के 101 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Punjab: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी की अफवाह उड़ाने वाला नंबरदार गिरफ्तार.

बीएमसी ने धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या की जानकारी देना बंद कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)