चंडीगढ़, 20 जून पंजाब में कोरोना वायरस के कारण और छह लोगों की मौत हो गई और 120 नए मामले सामने आए।
अधिकारियों ने कहा कि अब राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 98 हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,952 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के गौतम बुद्ध नगर में 41 नए मामले पाए गए: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर में चार और लुधियाना, कपूरथला में एक-एक मरीज की मौत हुई।
इसके मुताबिक, शनिवार को जालंधर में 47 मामले, अमृतसर में 21, संगरुर में 14, मोहाली में 11, लुधियाना और पटियाला में सात-सात, कपूरथला में चार, पठानकोट, तरन तारन और फतेहगढ़ साहिब में दो-दो जबकि मोगा, मनसा और बरनाला में एक-एक मामला सामने आया।
इसी दौरान, 42 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,176 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2,35,700 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY