देश की खबरें | मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, तीन नवंबर मणिपुर के थौबल और विष्णुपुर जिलों से दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के पांच उग्रवादियों को अपहरण और जबरन वसूली में कथित संलिप्तता के लिए थौबल के चरंगपत मयाई लीकाई से गिरफ्तार किया गया है।

बयान में कहा गया है कि इनकी पहचान थोकचोम विक्रम सिंह (29), सिनम विजेन सिंह (37), थंगजाम दीपक सिंह (30), लांबामायुम नाओबी सिंह (26) और हुइनिंगसुंबम टोन सिंह (21) के रूप में की गई है।

बयान के अनुसार उग्रवादियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई और उनके पास से एक हथगोला, संगठन के पांच मांग पत्र, पांच मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड और एक वाहन जब्त किया गया।

एक अन्य घटना में, पुलिस ने शनिवार को विष्णुपुर जिले के कुंबी इलाके से पीआरईपीएके (पीआरओ) संगठन से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान नोंगमाईथेम गुनामणि उर्फ ​​अल्लू (32) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह कथित तौर पर जबरन वसूली के अपराध में संलिप्त था। उसके पास से एक हथगोला जब्त किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)