Telangana Road Accident: तेलंगाना में घने कोहरे के कारण दो सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत
तेलंगाना के नलगोंडा जिले में घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हैदराबाद, 25 दिसंबर: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात हुई पहली दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय युवक ने एक पैदल यात्री (50) को टक्कर मार दी, जो वेम्पाडु गांव के पास सड़क पार कर रहा था. इस दुर्घटना में दोनों लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस ने कहा कि कोहरे के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पार कर रहे पैदल यात्री को नहीं देख सका और उसे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पैदल यात्री की मृत्यु हो गई जबकि मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया और कुछ दूरी तक घसीटता हुआ चला गया. बाद में उसकी भी मौत हो गई. पैदल यात्री और मोटरसाइकिल सवार युवक के शवों को मिर्यालागुडा अस्पताल में भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना की खबर मिलने के बाद, मृतक मोटरसाइकिल सवार के रिश्तेदारों ने मिर्यालागुडा पहुंचने के लिए एक गाड़ी किराए पर ली, लेकिन रास्ते में सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दुर्घटनाओं के संबंध में निदमनूर पुलिस थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)