देश की खबरें | सिक्किम में जीआरईएफ के छह जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

गंगटोक, आठ जुलाई सिक्किम में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के छह जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 133 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को दी।

महानिदेशक एवं सचिव (स्वास्थ्य) डा. पेमा टी भूटिया ने कहा कि जीआरईएफ के छह जवान अन्य सहयोगियों के साथ पूर्वी सिक्किम में रोंगली स्थित जीआरईएफ शिविर में पृथक थे।

यह भी पढ़े | देश के व्यस्त रूटों पर जल्द दौड़ेंगी 151 प्राइवेट हाईस्पीड ट्रेनें, रेलवे ने पेश किया खाका.

उन्होंने बताया कि इन जवानों को कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद एसटीएनएम अस्पताल ले आया गया था और वे जांच में संक्रमित पाये गए।

भूटिया ने कहा कि रोंगली स्थित जीआरईएफ के पूरे शिविर को एक निषिद्ध क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है कि फिलहाल वहां कोई आवाजाही नहीं हो।

यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.

उन्होंने कहा कि शिविर में बाकी लोगों की जांच जल्द की जाएगी जिसमें एंबुलेंस चालक और नर्सिंग सुपरवाइजर शामिल है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिक्किम में कोविड-19 के 49 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 71 मरीज ठीक हो गए हैं और 13 राज्य से बाहर चले गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)