Fishermen Released: श्रीलंका की जेल से रिहा हुए तमिलनाडु के छह मछुआरे चेन्नई पहुंचे

चेन्नई, 30 जनवरी : श्रीलंका की जेल से रिहा किए गए तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले के छह मछुआरे यहां पहुंच गए हैं. चेन्नई हवाई अड्डे पर एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के हस्तक्षेप से उनकी रिहाई संभव हो सकी. कोलंबो से विमान पर सवार होकर बुधवार रात छह लोग यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे. राज्य के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सड़क मार्ग से उनके गृह जिले तक उन्हें पहुंचाने में मदद की.

श्रीलंकाई तटरक्षक बल ने इन मछुआरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब ये 12 जनवरी को मछली पकड़ने निकले थे और कथित तौर पर समुद्री सीमा पार कर गए थे. इन मछुआरों की नौका भी जब्त कर ली गई थी. बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया और हिरासत में लिया गया. यह भी पढ़ें : Amritsar: फायर विभाग के कर्मचारियों ने लगाई थी बाबासाहेब की प्रतिमा के पास सीढ़ी, सामने आया वीडियो

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर गिरफ्तार लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की थी.