बेंगलुरु, 21 दिसंबर : कर्नाटक के नेलमंगला में शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार के ऊपर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : VIDEO: राजस्थान में हाईवे पर 8 बार पलटी कार, हादसे में नहीं आई एक भी खरोंच, शोरूम पहुंचकर यात्रियों ने मांगी चाय
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक कार पर पलट गया, जिसमें छह लोग बैठे थे. दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया.