देश की खबरें | गौशाला में बाजरा खाने से छह गायों की मौत, दो अधिकारी निलंबित

संभल (उप्र), 10 जुलाई संभल जिले में बुधवार को एक सरकारी गौशाला में कथित रूप से दूषित बाजरा खाने से छह गायों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में पशुधन अधिकारी समेत दो अफसरों को निलंबित कर दिया है।

जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेसियां ने बताया कि संभल थाना क्षेत्र में स्थित शरीफपुर गांव में एक सरकारी गौशाला में बाजरा खाने के बाद कई गायों की तबीयत अचानक खराब हो गई और देखते ही देखते उनमें से छह गायों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि छह अन्य बीमार गायों का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ सिंह और पशु धन विभाग के अधिकारी शिवम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा खंड विकास अधिकारी समेत चार अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मृत गायों के नमूने जांच के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजे गए हैं ,जांच के बाद उनकी मौत का असल कारण पता लग सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)