Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बिल्डर की हत्या के मामले में छह गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नांदेड़, 2 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले में बिल्डर संजय बियाणी की हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बियाणी बीते पांच अप्रैल को नांदेड़ के शारदा नगर स्थित अपने घर में घुसने ही वाले थे कि बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस महानिरीक्षक निसार तंबोली ने कहा कि छह राज्यों में तलाशी के बाद नांदेड़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी संभावना है. अधिकारी ने बताया, ‘‘55 दिनों की जांच के बाद, हमने बियाणी हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमने उन्हें अदालत में पेश किया है, जिसके बाद अदालत ने हमें आरोपियों की 10 दिनों की पुलिस हिरासत की अनुमति दी है. जांच से पता चला है कि हत्या पैसे के आदान-प्रदान और जबरन वसूली के कारण की गई थी.’’ यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: भोपाल में एक मकान के मलबे में 3 मजदूर दबे, 1 की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कबाडे के नेतृत्व में 60 से अधिक पुलिसकर्मियों के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी इंद्रपालसिंह मेजर (35), मुक्तेश्वर मंगले (25), सतनामसिंह शेरगिल (28), हरदीप सिंह बाजवा (35), गुरमुख सिंह गिल (24) और करणजीतसिंह साहू (30) नांदेड़ के रहने वाले हैं.