देश की खबरें | सिसोदिया भले ही जेल में हैं, लेकिन उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की चिंता: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 22 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मनीष सिसोदिया भले ही जेल में हैं लेकिन उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की चिंता है और उन्होंने अदालत से अपनी विधायक निधि के इस्तेमाल की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया के पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के वास्ते उनकी विधायक निधि से धनराशि जारी करने के उनके आवेदन को मंगलवार को मंजूरी प्रदान की। सीबीआई ने इस आवेदन का विरोध नहीं किया।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा , ‘‘हमें मनीष सिसोदिया पर गर्व है। जेल में रहने के बाद भी उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की चिंता है। आज उन्होंने अदालत से इस बात का अनुरोध किया कि क्या वह अपनी विधायक निधि से अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों को मंजूरी दे सकते हैं।’

सिसोदिया आबकारी नीति मामले के सिलसिले में जेल में हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली सरकार की (अब रद्द कर दी गयी) आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। उसने अदालत से कहा कि वह इस मामले में नया पूरक आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में लगी है।

सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)