Davis Cup 2023 Final: जानिक सिनर की अगुआई में इटली ने लगभग 50 साल में  जीता डेविस कप का पहला खिताब
Jannik Sinner (Photo Credit: Twitter/@janniksin)

Davis Cup 2023 Final: सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे एकल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत सुनिश्चित की. इटली का 1976 से यह पहला डेविस कप खिताब है. मातियो अर्नाल्डी ने पहले एकल में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी. शनिवार को सर्बिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवोक जोकोविच को एकल और युगल दोनों मुकाबलों में हराया था. बाइस साल के सिनर ने इस हफ्ते अपने पाचों मुकाबलों में जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: चीन मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, एचएस प्रणय टूर्नामेंट से हुए बाहर

मलागा को अगले साल एक बार फिर डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ चरण की मेजबानी का मौका मिलेगा, स्पेन को वैलेंसिया में होने वाले ग्रुप चरण के लिए रविवार को वाइल्ड कार्ड दिया गया.

इस साल फाइनल में जगह बनाने वाले इटली और ऑस्ट्रेलिया सितंबर में ग्रुप चरण में सीधे जगह बनाएंगे। क्वार्टर फाइनल में सर्बिया से हारने वाले ग्रेट ब्रिटेन को भी सीधे प्रवेश मिलेगा. महिलाओं के बिली जीन किंग कप फाइनल्स का आयोजन भी अगले साल एक बार फिर स्पेन के सेविले में ही होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)