विदेश की खबरें | सिंगापुर कोरोना वायरस के कम प्रकोप वाले देशों तक शुरू करना चाहता है सीमित यात्रा

सिंगापुर, 29 मई सिंगापुर ऐसे देशों तक अपनी सीमित यात्रा शुरू करना चाहता है जहां कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में है। हालांकि, व्यापक स्तर पर यात्रा अभी शुरू नहीं होगी।

इसके साथ ही देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 611 नए मामले सामने आए और इस तरह देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 33,860 हो गई है।

यह भी पढ़े | भारत के बाद चीन ने भी ठुकराया डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का प्रस्ताव, कहा- तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित लोगों में अधिकतर वे विदेशी कर्मचारी हैं जो सामूहिक शयनकक्षों में रहते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को सामने आए 611 मामलों में से 608 विदेशी कर्मचारी और तीन सिंगापुर के नागरिक हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में COVID-19 के मामले 64,000 के पार, संक्रमण से हुई मृतकों की संख्या 1,317.

इस बीच, सिंगापुर के राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश आवश्यक यात्राओं से प्रतिबंध हटाना चाहता है और उन देशों तक सीमित यात्रा शुरू करना चाहता है जहां कोरोना वायरस नियंत्रण में है।

उन्होंने हालांकि कहा कि न सिर्फ सिंगापुर में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक यात्रा शुरू करने में अभी काफी समय लगेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)