देश की खबरें | सिक्किम विधानसभा उपचुनाव: एसकेएम ने दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

गंगटोक, 20 अक्टूबर संयुक्त क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए क्रमश: आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सोरेंग-चाकुंग सीट जीतने वाले गोले मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के सबसे बड़े बेटे जबकि राय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।

एसकेएम ने एक बयान में कहा कि उम्मीदवारों के नाम पार्टी के संसदीय बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद घोषित किए गए हैं।

पार्टी के प्रमुख तमांग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दोनों उम्मीदवारों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि दोनों पूरी निष्ठा के साथ पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे और सिक्किम के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री तमांग ने दो सीटों सोरेंग-चाकुंग और रेनॉक से चुनाव जीता था। हालांकि उन्होंने सोरेंग-चाकुंग सीट छोड़ दी थी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं नामची-सिंघीघाट सीट से मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा कुमारी चुनाव जीती थीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

दोनों सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।

एसकेएम ने विधानसभा चुनाव में 32 में से 31 सीट जीती थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)