काहिरा, 28 फरवरी भारत की श्रेया अग्रवाल यहां चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल एवं पिस्टल विश्व कप में सोमवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
श्रेया ने क्वालिफिकेशन राउंड में 629.3 का स्कोर किया। आठवां और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान हंगरी के एस्ज्टर मेस्जारोस को मिला, जिन्होंने श्रेया से केवल 0.1 अंक अधिक हासिल किया था।
इस स्पर्धा में 117 खिलाड़ियों में दो अन्य भारतीय, आयुषी गुप्ता और राजश्री संचेती क्रमशः 37 वें और 53 वें स्थान पर रहीं। आयुषी ने 626.1 का स्कोर किया जबकि राजश्री ने 60 निशाने के बाद 624.3 का स्कोर किया।
प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में इटली के डैनिलो सोलाजो ने स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को 16-14 से हराकर जीता। जेनी तोक्यो ओलंपिक के फाइनलिस्ट रहे हैं। चेक गणराज्य के जिरी प्रिव्रत्स्की ने इसका कांस्य पदक जीता।
सौरभ चौधरी, गौरव राणा और सरबजोत सिंह मंगलवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगे, जबकि ईशा सिंह, श्री निवेथा और रुचिता विनेरकर इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
इस प्रतियोगिता में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)