श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी
Shreya Ghoshal (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर : गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मित्र भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अग्रवाल पर ‘‘गर्व’’ है. कुछ पुराने ट्वीट के अनुसार, पराग और श्रेया बचपन के दोस्त हैं. श्रेया ने पराग के कार्यभार संभालने पर ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो पराग, तुम पर गर्व है. हमारे लिए यह एक बड़ा दिन है...इस खबर से काफी खुश हूं.’’

मई 2010 में घोषाल ने अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें ‘‘बचपन का दोस्त’’ बताया था और अपने प्रशंसकों से उन्हें ‘फॉलो’ करने की अपील की थी. इस ट्वीट के जवाब में पराग ने गायिका को धन्यवाद भी कहा था. यह भी पढ़ें : नागार्जुन के ‘बंगाराजू’ का गाना ‘ना कोसाम’ 1 दिसंबर को होगा रिलीज

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि अब अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे. आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) हैं.