Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर के पिता ने आरोपी आफताब के माता-पिता से पूछताछ किए जाने की मांग की

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने मंगलवार को मांग की कि उनकी बेटी की हत्या के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के माता-पिता से पूछताछ की जाए.

Shraddha Walker (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 11 अप्रैल : श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने मंगलवार को मांग की कि उनकी बेटी की हत्या के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के माता-पिता से पूछताछ की जाए.

गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. यह भी पढ़ें : Maharashtra: पालघर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, उसके 49 कर्मचारी गिरफ्तार किये गये

विकास वालकर ने ‘पीटीआई-’ से फोन पर की बातचीत में कहा कि अगर मामले में पूनावाला के माता-पिता की संलिप्तता का पता चला है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Share Now

\