पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले संदिग्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई।
उसने बताया कि यह घटना एक व्यस्त सड़क पर अपराह्न तीन बजे से पहले हुई।
पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि इस घटना में एक आम नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने गोलीबारी के संभावित मकसद या परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी तथा मारे गये अधिकारी और संदिग्ध की पहचान भी नहीं बताई है।
फार्गो पुलिस विभाग ने कहा कि इस मामले को लेकर जांच जारी है।
फार्गो के मुख्य संचार अधिकारी ग्रेग शिल्डबर्गर ने शुक्रवार शाम कहा, "हम लोगों से संयम रखने की अपील करते हैं। फार्गो पुलिस घटना की जांच कर रही है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)